news-details

महासमुंद : कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष चंद्रवंशी ने ली कृषि एवं समवर्गी विभागों की समीक्षा बैठक

छ.ग. कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार चन्द्रवंशी ने जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद में कृषि विभाग, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि विज्ञान केन्द्र में संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं कृषकों को ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ प्राप्त हो सके इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। 

कृषि विभाग में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत गोदाम निर्माण को पुनः प्रारंभ करने के लिए शासन से पत्राचार करने के संबंध में निर्देश दिये एवं रबी में रागी, दलहन, तिलहन फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदी उचित व्यवस्था करने निर्देश दिये। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत पैक हाउस निर्माण योजना को पुनः प्रारंभ करने शासन से पत्राचार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

चन्द्रवंशी ने कहा कि विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ कृषकों तक अनिवार्यतः पहुंचे उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र में संचालित बटेर पालन योजना एवं अजोला टेंक का भी निरीक्षण किया।

आज की बैठक में उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, आर.एल. शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी पायल साव, मत्स्य अधिकारी एल.आर. साहू, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कोसरे, एवं जिले के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें।


अन्य सम्बंधित खबरें