news-details

महासमुंद : बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोनी के पास रायपुर से लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, गंगाराम पिता भूखन साहू उम्र 30 साल निवासी भोरिंग 06 अगस्त 2025 को शाम करीब 6 बजे अपने मोटर सायकल में रायपुर से अपने गांव भोरिंग जा रहा था. 

इसी दौरान बिरकोनी मेन रोड पर तेज रफ़्तार मोटर सायकल क्र. CG04PQ0430 ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए डी0के0एस0 अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई.

मामले में आरोपी बाइक क्र. CG04PQ0430 के चालक के खिलाफ धारा 184-MOT, 106(1)-NSS के तहत अपराध कायम किया गया है.

news-details
news-details

उपरोक्त खुला पत्र जनसंपर्क के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हेतु है.


अन्य सम्बंधित खबरें