news-details

CG : शिवनाथ नदी के पुल से कूदकर मैकेनिकल इंजीनियर ने दे दी जान

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ग्राम जोंधरा के पास शिवनाथ नदी पर बने पुल से उत्तर प्रदेश मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के भत्तमानपुर निवासी और रायपुर के श्री हॉस्पिटल में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत अभिषेक राय ने अचानक छलांग लगाकर जान दे दी।

जानकारी के अनुसार करीब 1:30 बजे पुल के नीचे नहा रहे ग्रामीणों ने युवक को कूदते देखा और तुरंत उसे बचाने नदी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पचपेड़ी पुलिस पहुंची और शव को मरच्यूरी भेजते हुए जांच शुरू की।

 

तलाशी में मिले दो भीगे मोबाइल और रायपुर से लवन तक की बस टिकट से उसकी पहचान और यात्रा का सुराग मिला, हालांकि वह पचपेड़ी क्षेत्र क्यों पहुंचा और आत्महत्या का कारण क्या रहा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है, जिनसे पूछताछ के बाद घटना की वास्तविक वजह सामने आने की संभावना है, वहीं शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

news-details
news-details

उपरोक्त खुला पत्र जनसंपर्क के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हेतु है.


अन्य सम्बंधित खबरें