news-details

CG : धान खरीदी कार्य का बहिष्कार करने वाले हड़ताली कर्मचारियों पर सरकार सख्त

सहकारी कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटरों पर सरकार ने लगाया एस्मा

सहकारिता विभाग ने की रविवार तक काम पर वापस लौटने अपील

राज्य सरकार ने बीते 3 नवंबर से हड़ताल कर रहे राज्य के सहकारी कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटरों पर एस्मा लगा दिया है। सरकार ने चेतावनी दी गई है कि धान खरीदी कार्य का बहिष्कार करने वाले हड़ताली कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सहकारिता विभाग ने अपील की है कि कर्मचारी रविवार तक अपने काम पर वापस लौट सकते हैं।   

उधर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गनियारी ने समिति प्रभारी कौशल वर्मा को अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है। समिति ने वर्मा को पूर्व में शोकॉज नोटिस भी जारी किया था, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। गौरतलब है कि धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2026 तक चलेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें