महासमुंद : तुंहर टोकन मोबाइल एप्प के माध्यम से किसान घर बैठे ले रहे है धान बिक्री हेतु टोकन
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों की धान बिक्री हेतु खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी ‘तुंहर टोकन मोबाइल एप्प’ के माध्यम से किसान घर बैठे धान बिक्री हेतु टोकन ले रहे है। यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें किसान आधार आधारित ओटीपी से पंजीकरण और प्रतिदिन सुबह 08 बजे से टोकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 विपणन वर्ष धान की खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस एप से धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और समान अवसर सुनिश्चित होंगे। इस एप्प के माध्यम से सीमांत किसान (02 एकड़ या उससे कम भूमि) अधिकतम 01 टोकन, लघु किसान (02 से 10 एकड़) 02 टोकन और दीर्घ किसान (10 एकड़ से अधिक) अधिकतम 03 टोकन प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें