ब्रेकिंग : पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा
डेस्क। शेख हसीना को दो आरोपों में मौत की सजा सुनाई गई है। उन्हें हत्या के लिए उकसाने और हत्या का आदेश देने में दोषी माना गया है। कोर्ट ने दूसरे आरोपी पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान को 12 लोगों की हत्या का दोषी माना है और इसके लिए फांसी की सजा सुनाई है।
हसीना के फैसले को लेकर देशभर में हिंसा जारी है। सरकार ने हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है। ढाका में 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इन्हें हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया गया है।
शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक ढाका में दो बसों को आग लगा दी गई। फैसले के बाद हिंसा और बढ़ने की आशंका को देखते हुए देशभर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
शेख हसीना, गृहमंत्री और पुलिस चीफ ने मिलकर की कार्रवाई
बांग्लादेश के जज ने जोर देकर कहा कि शेख हसीना, पूर्व गृहमंत्री और पूर्व पुलिस चीफ ने मिलकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था ताकि प्रदर्शनकारियों को दबाया जा सके और मारा जा सके। इस दौरान घातक हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। छात्रों को तलाशने के लिए ड्रोन की मदद लेने का आदेश खुद शेख हसीना ने दिया था।
शेख हसीना ने दिया था प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश
बांग्लादेश के आईसीटी जज ने अपने फैसले में कहा कि ढाका यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलर के बयान से खुलासा होता है कि शेख हसीना ने प्रदर्शनकारी छात्रों को मारने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि शेख हसीना ने ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों को 'रजाकार' कहा। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे। शेख हसीना ने कहा था कि इन प्रदर्शनकारियों को फांसी पर लटकाया जाएगा।
शेख हसीना ने हत्या के लिए उकसाया
शेख हसीना पर फैसला सुनाते हुए जज ने कहा है क हसीना ने नफरत भरे भाषण दिए और शकील नाम के एक सहयोगी से फोन पर बातचीत में उससे अपने खिलाफ दर्ज मामलों से जुड़े 226 लोगों की हत्या करने को कहा। अदालत ने जोर देकर कहा कि उनकी टिप्पणियां अपमानजनक और हिंसा भड़काने वाली थीं।
शेख हसीना सरकार ने डॉक्टर को धमकाया
आईसीटी के एक जज ने एक जांच रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि शेख हसीना सरकार ने एक डॉक्टर को धमकाया और छात्र कार्यकर्ता अबू सईद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट चार बार बदलवाई। 16 जुलाई, 2024 को अबू सईद की मौत ने शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया था।
शेख हसीना के खिलाफ सुनाया जा रहा फैसला
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ फैसला सुनाया जा रहा है। विशेष अदालत अपना फैसला सुना रही है, इसका टीवी पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इसे देखते हए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और राजधानी ढाका में पुलिस को हिंसक प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोली चलाने का आदेश दिया गया है।
शेख हसीना के घर पर चलेगा बुलडोजर?
बांग्लादेश की कोर्ट जहां अपना फैसला सुना रही है, वहीं पूर्व पीएम के घर के बाहर बुलडोजर खड़े हैं। शेख हसीना के धानमोंडी स्थित घर के बाहर बहुत बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी खड़े हैं। वे अपने साथ बुलडोजर भी लेकर आए हैं। राजधानी ढाका में हालात बहुत तनावपूर्ण है और 15 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।