news-details

तुमगांव : सामने ट्रेलर आने पर पिकअप की रफ़्तार हुई धीमी, पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

तुमगांव थाना क्षेत्र के कर्णी कृपा प्लांट के पास सामने चल रही ट्रेलर के धीरे करने पर पीछे चल रही पिकअप ने भी गति धीमी की इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सुरज बंजारा पिता ज्ञान बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रतियापारा थाना लालपूर जिला मुंगेली(छ0ग0) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसका छोटा भाई कन्हैया बंजारा ड्रायवरी का काम करता है. उसके पास खुद का अशोक लिलेंड दोस्त पिकअप क्रमांक CG 09 B 1205 है.

कन्हैया बंजारा 13 नवम्बर 2025 को अपने वाहन क्रमांक CG 09 B 1205 में रायपुर से टाईल्स एवं सेनेटरी का सामान लोड कर बसना जा रहा था. रास्ते में NH 53 रोड कर्णी कृपा प्लांट तुमगांव के पास सामने चल रही ट्रेलर के चालक ने अपनी गाडी को धीरे करने पर कन्हैया अपने वाहन को भी धीरे किया.
इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG 04 HQ 4605 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे कन्हैया की वाहन सामने चल रही ट्रेलर से टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोट लगी. उसे ईलाज हेतु डायल 112 वाहन से अस्पताल ले जाया गया.

मामले की शिकायत के बाद आरोपी अशोक लिलेंड ट्रक क्रमांक CG 04 HQ 4605 के चालक के खिलाफ धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें