
महासमुंद : अशवंत तुषार साहू ने विधानसभा अध्यक्ष से की फाइव डे वीक प्रणाली को रद्द करने की मांग
छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्ववर्ती शासनकाल में लागू की गई फाइव डे वीक (पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह) प्रणाली को रद्द करने की मांग भाजपा के सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह से किया है।
तुषार साहू ने अपने ज्ञापन में कहां छत्तीसगढ़ में लागू ‘फाइव डे वीक’ व्यवस्था अब सरकारी कामकाज पर भारी पड़ रही है। सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ऑफिस खुलने और राष्ट्रीय व प्रादेशिक छुट्टियों की भरमार से सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप हो जाता है। हालत ये है कि अफसर तो दूर, कर्मचारी और बाबू भी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते। आम जनता ऑफिसों के चक्कर लगाते-लगाते थक रही है, लेकिन फाइलें जस की तस पड़ी रहती हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें