news-details

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो रही बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बैंकुठपुर, कवर्धा में पिछले काफी वक्त से जहां बारिश हो रही है, वहीं बस्तर के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था कि प्रदेश में 28 दिसंबर के बाद मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।


कवर्धा-बैंकुठपुर में बारिश शुरू


जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के बोड़ला व कुकदूर इलाके मे जमकर बारिश हो रही है। पिछले दो घंटे से जमकर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मौसम सर्द हो गया है। वहीं बैंकुठपुर में भई बारिश हुई है। चिरमिरी, बैकुंठपुर में मौसम के बदलाव के बाद प्रदेश में ठंडक बढ़ने वाली है। दरअसल बैंकुठपुर में पिछले दो दिनों ने बादलों की लुकाछिपी जारी थी, आज बारिश शुरू हो गयी है। 


मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है, और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ़ है, जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो मोटे तौर पर देशांतर 68° पूर्व से अक्षांश 17° उत्तर के उत्तर में बनी हुई है। 


रायपुर में शाम के बाद बारिश हो सकती है। दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नही होगा। आज बादल छाए रह सकते हैं। एक-दो जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार हैं। 


अगले दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी।समुद्र से आने वाली नमी के कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शनिवार को दिन में मौसम ठंडा रहेगा। बारिश होने के कारण दिन का तापमान कम रहेगा। ठंडी हवा चलेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें