बसना : मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति ने बुजुर्ग से 49000 रुपये लेकर फरार
भंवरपुर चौकी अंतर्गत भंवरपुर-सरायपाली सड़क मार्ग में खुसरूपाली मोड़ के पास घरेलू कार्य के लिए जिला सहकारी बैंक शाखा भंवरपुर से पैसे लेकर आ रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति से मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति ने 49000 रुपये को लूटकर फरार हो गये। भंवरपुर चौकी प्रभारी राजीव नाहार ने बताया कि हरिश्चंद्र पिता शिवचरण उम्र 72 वर्ष निवासी उमरिया थाना सरायपाली अपने घर खर्च हेतु 07 जनवरी 2025 को अपह्रान्त 11 बजे जिला सहकारी बैंक शाखा भंवरपुर 49000 रुपये निकालने के लिए पहुंचा। जहां अपने खाते से 49000 रूपये निकालकर अपने गमछा में बांधकर गमछा को गले में लपेट कर रूपये को स्वयं के सामने जेब में गमछा सहित रखकर पैदल अपने घर उमरिया जाने के लिये 12:30 बजे बैंक से निकला। जो खुसरूपाली मोड़ के पहले लगभग 12:45 बजे पहुंचा था तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक प्रार्थी के पीछे से आकर गमछा को झपटकर गले से निकालकर ले गया। गमछा में 49,000 रूपये बंधे थे।
प्रार्थी हरिश्चंद्र द्वारा दौडकर उस व्यक्ति का पीछा करने का प्रयास किया गया लेकिन वह भाग गया। तब वह अपने घर पहुंचकर अपने बेटे ठंडाराम को बुलाकर घटना के बारे में बताया। इसके बाद मामले भंवरपुर चौकी के किया गया। जिस पर भंवरपुर पुलिस एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर 304(2) बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों की पता तलाशी में जुटी हुई है।