CG ब्रेकिंग : धारदार हथियार से एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, गांव में मचा हड़कंप
सूरजपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पत्रकार के परिवार के तीन लोगों की जान ले ली गयी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर जमीन विवाद की बाद सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर पत्रकार के परिवार पर हमला किया गया है। घटना में पत्रकार के मां, पिता और भाई की हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने ही कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की घटना बताई जा रही है। सूरजपुर जिले के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।
इस घटना को मृतकों के परिवार के लोगों ने ही जमीन पर खेती करने के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, मामले की जांच जारी है। वहीं आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं।