news-details

फराह खान ने होली को बताया छपरियों का त्योहार, हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराई FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान एक विवादित बयान के चलते कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उन्होंने हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है।

यह मामला तब गरमाया जब 20 फरवरी को टेलीविजन शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में फराह खान ने होली को लेकर एक विवादित टिप्पणी की। रिपोर्ट के अनुसार, फराह ने “छपरियों का त्योहार” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे हिंदू समुदाय ने अपमानजनक बताया। इस पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

फराह के इस बयान के खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिए खार थाने में 21 फरवरी को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

शिकायतकर्ता विकास पाठक ने कहा कि फराह खान के इस बयान से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और यह बड़े हिंदू समुदाय का अपमान है। वकील अली काशिफ खान ने भी आरोप लगाया कि इस तरह के बयान सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकते हैं।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने फराह खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से जुड़ी कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

फराह खान के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में फराह खान की क्या प्रतिक्रिया आती है और पुलिस की आगे की कार्रवाई क्या होगी।




अन्य सम्बंधित खबरें