news-details

सरायपाली : MSCC बाराडोली ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता

पलसापाली (नवागढ़) में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 09 मार्च 2025 से 17 मार्च 2025 तक किया गया जिसमे कुल 64 टीमों ने भाग लिया। जिसमे 4 टीमों तिलाईपाली, कोसमपाली, बाराडोली, पलसापाली ने सेमीफाइनल हेतु क्वालीफाई किया था  ।

प्रथम सेमीफाइनल कोसमपाली ने तिलाईपाली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और दूसरे सेमीफाइनल में बाराडोली ने पलसापाली को 30 रनो से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई जिसमे प्लयेर ऑफ़ द मैच ऋषि प्रधान रहे जिन्होंने 13 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली एवं फाइनल में कोसमपाली को बाराडोली ने 1 रन से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम किया। फाइनल विजेता टीम बाराडोली को ट्रॉफी एवं प्रथम पुरस्कार की राशि सरपंच ग्राम पंचायत बोडेसरा फागुलाल चौहान द्वारा प्रदान किया गया। फाइनल मैच को देखने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करने भारी संख्या में बाराडोली के दर्शक मैदान पहुंचे थे टीम के कप्तान सुनील कंवर सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।





अन्य सम्बंधित खबरें