
Flipkart एयर कंडीशनर पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा , Voltas, LG, Blue Star, Lloyd, CARRIER, Godrej और Whirlpool जैसे बड़े ब्रांड्स के स्प्लिट एसी पर भारी छूट
गर्मी का मौसम आते ही लोग कूलर और एयर कंडीशनर (AC) की तैयारी में जुट जाते हैं. ऐसे में कई लोग गर्मी शुरू होने से पहले ही घरों में एसी लगवाना चाहते हैं जिससे भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिल सके. लेकिन कई बार बजट न होने के कारण कुछ लोग एसी नहीं खरीद पाते हैं.
लेकिन आज हम आपको ऐसे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप स्प्लिट एसी को आधी कीमत में खरीद सकते हैं. 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमतों में भारी गिरावट आई है जिससे ग्राहक कम कीमत में बढ़िया एसी खरीद सकते हैं.
दरअसल, गर्मियों की शुरुआत के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने एयर कंडीशनर पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश किया है. Voltas, LG, Blue Star, Lloyd, CARRIER, Godrej और Whirlpool जैसे बड़े ब्रांड्स के स्प्लिट एसी पर भारी छूट मिल रही है.
इस ऑफर के तहत अगर ग्राहक अभी खरीदारी करते हैं तो कीमतों में संभावित बढ़ोतरी से पहले हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं.फ्लिपकार्ट इस बार ग्राहकों को जबरदस्त डील दे रहा है जहां 1.5 टन स्प्लिट एसी पर 52% तक की छूट मिल रही है.
यह पहली बार है जब फ्लिपकार्ट ने एयर कंडीशनर पर इतनी बड़ी छूट दी है. साथ ही, कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी लेकर आई है जिससे पुराना एसी बदलकर नई खरीदारी पर अतिरिक्त बचत की जा सकती है.
अगर आप CARRIER का यह मॉडल (CAI18ER3R34F0) खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही समय है. फ्लिपकार्ट पर इसकी असली कीमत ₹67,790 है, लेकिन अभी 48% डिस्काउंट के बाद यह सिर्फ ₹34,990 में उपलब्ध है. इसमें PM 2.5 फ़िल्टर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे साफ और स्वच्छ हवा मिलती है.
Godrej 5-In-1 1.5 Ton Split AC: यह 3-स्टार रेटिंग वाला पावरफुल एयर कंडीशनर (मॉडल EI 18P3T WZT 3S) तेज़ और प्रभावी कूलिंग देने के लिए जाना जाता है. इसकी असली कीमत ₹45,900 है लेकिन अभी 29% डिस्काउंट के साथ यह सिर्फ ₹32,490 में मिल रहा है.
Voltas 1.5 Ton Split AC (2024 मॉडल): भारतीय बाजार में Voltas के एयर कंडीशनर बेहद लोकप्रिय हैं. इस मॉडल (183V CAX 4503692) की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹62,990 है, लेकिन अभी 46% की छूट के बाद इसे ₹33,990 में खरीदा जा सकता है.
इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक ₹5,600 तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं.LG AI Convertible 6-in-1 1.5 Ton Split AC (2025 मॉडल): LG के स्प्लिट एसी अपनी दमदार कूलिंग के लिए जाने जाते हैं और ये कमरे को बहुत तेजी से ठंडा करने की क्षमता रखते हैं.
इस समय LG का कन्वर्टिबल 3-स्टार स्प्लिट एसी फ्लिपकार्ट पर ₹78,990 में लिस्टेड है लेकिन 52% छूट के साथ इसे सिर्फ ₹37,690 में खरीदा जा सकता है.इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर में ₹5,600 की अतिरिक्त बचत का फायदा भी उठाया जा सकता है. इस एसी में VIRAAT Mode और Diet Mode जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.