news-details

छत्तीसगढ़ में फिर हुई ट्रेनें कैंसिल, देखें रद्द रहने वाली ट्रेनों की सूची.

दुर्गः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेनें कैंसिल हुई है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर क्षेत्र से बिहार राज्य सफर करने वालो को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है. रेलमंडल के आदेश के मुताबिक दुर्ग से नौतनवा के बीच दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस फिलहाल चार दिनों तक रद्द रहेगी.

गोरखपुर स्टेशन-गोरखपुर कैंट के बीच नॉन इंटरलोकिंग कार्य के चलते रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर क्षेत्र से बिहार राज्य सफर करने वालो को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है. रेलमंडल के आदेश के मुताबिक दुर्ग से नौतनवा के बीच दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस फिलहाल चार दिनों तक रद्द रहेगी.

बताया जा रहा है कि, लखनऊ रेलमंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी है लिहाजा यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेगी. 24 अप्रैल और 1 मई को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस फिलहाल 26 अप्रैल और 3 मई, 25 अप्रैल और 3 मई व 27 अप्रैल और 5 मई को रद्द रहेगी.


रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची

18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस – 24 अप्रैल और 1 मई 2025 को रद्द

18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस – 26 अप्रैल और 3 मई 2025 को रद्द

18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस – 25 अप्रैल और 3 मई 2025 को रद्द

18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस – 27 अप्रैल और 5 मई 2025 को रद्द





अन्य सम्बंधित खबरें