news-details

Laptop पर मिल रही 32% की छूट,धांसू फीचर देखकर उड़ जाएंगे होश

बेस्ट लैपटॉप की अगर बजट फ्रेंडली लिस्ट की तलाश में आप अभी तक यहां वहां भटक रहे हैं तो अब थोड़ा ठहर जाइए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए चुनिंदा लैपटॉप की ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं जो न केवल आपके बजट में फिट बैठने वाली है बल्कि फीचर्स के मामले में भी यह बड़े-बड़े ब्रांड को टक्कर देने वाली है। यहां आपको Acer, Asus, Lenovo, HP और Dell के साथ-साथ Apple तक के मॉडल दिए जा रहे हैं।

बैंक ऑफर्स और EMI की चिंता किए बिना आप इनके विकल्प को चुनकर घर मंगा सकते हैं और सस्ती से सस्ती डाउन पेमेंट पर ही यह लैपटॉप आपको मिल जाएगा। इससे न केवल आपके वर्क को काफी बूस्ट मिलेगा बल्कि आपकी भी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और आप अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल और फ्रीलांस तक के वर्क को आसानी से मैनेज कर सकेंगे।

14 इंच की स्क्रीन वाला यह Premium Laptop बिल्ट इन आई फीचर से लैस है। इस प्रीमियम लैपटॉप में आपको इंटेल कोर प्रोसेसर और 16GB तक की रैम के साथ एक टीबी तक का एसएसडी स्टोरेज भी मिल रहा है।

बेहतरीन ग्राफिक्स से लैस इस लैपटॉप में आपको प्रिवेसी कैमरा भी दिया जा रहा है जिसको आप शटर की मदद से ऑन/ऑफ भी कर सकते हैं। विंडोज 11 से लैस इस लैपटॉप में एमएस ऑफिस भी प्री इंस्टॉल्ड ऑफर हो रहा है।

यह इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर वाला Touch Screen Laptop है। इस लैपटॉप में 32GB की रैम और एक टीबी तक का एसएसडी स्टोरेज भी मिल रहा है। विंडोज 11 वाले इस लैपटॉप में आपको 1.65 किलोग्राम तक का वजन मिल रहा है जो इसको कैरी करने के लिए आरामदायक बना देता है। 

इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की स्क्रीन साइज मिल रही है और 32GB तक का रैम मेमोरी भी मिल रहा है। इसके स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी है।

Amazon Sale 2025 Hp 15s लैपटॉप पर बेहतरीन बचत के ऑफर दे रहा है। इसी लैपटॉप की बात की जाए तो आर्टिकल के लिखे जाने तक यह 33% तक की छूट पर मिल रहा है। इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 512GB तक का एसएसडी स्टोरेज मौजूद है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो यह एंटी ग्लेयर डिस्प्ले से लैस है और इसमें डुएल स्पीकर और एचडी कैमरा भी दिया गया है। इस लैपटॉप की स्क्रीन साइज 39.6 सेंटीमीटर की है और यह नेचुरल सिल्वर कलर वाला लैपटॉप i3 सीपीयू मॉडल से लैस है।

32% तक के डिस्काउंट पर मिल रहा यह Apple Macbook एप्पल m1 चिप से लैस है जो हाई स्पीड परफॉर्मेंस भी देता है। इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको 13.3 इंच की रेटिना डिस्प्ले मिल जाती है और यह 8GB की रैम और 256 जीबी के एसएसडी स्टोरेज के साथ आ रहा है।

इसके अलावा इस लैपटॉप में बैकलिट की-बोर्ड भी है और यह फेस टाइम एचडी कैमरा से भी लैस है। इसमें टच आईडी जैसा एडवांस फीचर मौजूद है और यह लैपटॉप 1000 से भी ज्यादा बार पिछले महीने ही खरीदा जा चुका है।

30% तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है यह Best Lenovo Laptop बिल्ट-इन एआई टेक्नोलॉजी से लैस है और इसमें 14 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। इस लैपटॉप को आप डेलाइट में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस मौजूद है।

सके अलावा यह लैपटॉप 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट से लैस है जिसकी वजह से इसमें आपको स्मूद परफॉर्मेंस मिल सकती है। 32GB की रैम और एक टीबी तक का एसएसडी स्टोरेज इस लैपटॉप को खरीदने के लिए एक उपयुक्त विकल्प बनाता है।


अन्य सम्बंधित खबरें