
महासमुंद : सुशासन त्यौहार में अनोखा मामला : वित्त मंत्री को पद से हटाने के संबंध में की गई शिकायत
महासमुंद। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों सुशासन त्यौहार मनाया जा रहा है। आम जनता से उनकी समस्या समाप्त करने आवेदन लिया जा रहा है। सरकार और जिला प्रशासन को परेशान करने वाला शिकायत आवेदन महासमुंद जिला के पिथोरा ब्लॉक के छिबर्रा निवासी शत्रुघन सिन्हा ने छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने के संबंध में आवेदन किया है । आवेदक में लिखा है कि विधानसभा चुनाव से पहले 57 हजार शिक्षकों की कमी की घोषणा और लोकसभा चुनाव के पूर्व 33 हजार शिक्षक भर्ती करने की घोषणा किया गया था, लेकिन वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने शिक्षक भर्ती की फाइल को रोक कर रख दिया और भर्ती की अनुमति नहीं दिया। इन्हीं कारणों के चलते ओ पी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की मांग किया गया है।
बतादे की प्रदेशभर में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में शुरू हुए राज्य व्यापी 'सुशासन तिहार' में लोगों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दे रहे है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग बेहिचक आवेदन दे रहे हैं। लोगों को भरोसा है कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित पहल की जाएगी। सुशासन तिहार के पहले चरण में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 8 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार तीन चरणों में आयोजित होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।