
तुमगांव : सामने चल रही ट्रक ने अचानक मारी ब्रेक, टकराकर कार सवार की मौत
तुमगांव थाना अंतर्गत गोपालपुर तिराहा के पास एक रायपुर निवासी के ओडिशा से वापस लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर वार्ड क्रमांक 01 थाना उरला जिला रायपुर निवासी टुनटुन यादव पिता जगलाल यादव 18 अप्रैल 2025 को अपने साथी अनिल गौतम, पृथ्वीनाथ पांडे के साथ कार क्रमांक CG 04 NQ 3877 में बैठकर ओडिशा से वापस रायपुर जा रहा था, कार को पृथ्वीनाथ पांडे चला रहा था इसी दौरान सुबह करीबन 4:30 बजे NH 53 रोड गोपालपुर तिराहा तुमगांव के पास सामने चल रही अज्ञात ट्रक चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक अचानक ब्रेक लगाने से कार ट्रक के पीछे से टकराकर एक्सीडेंट हो गया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया है तथा कार में बैठे अनिल गौतम, टुनटुन यादव को अंदरूणी चोटे आई थी तथा कार चालक को मामूली चोट आई.
इसके बाद डायल 112 वाहन के माध्यम से इन्हें सीएचसी तुमगांव लाया गया जहां डाक्टर द्वारा टुनटुन यादव को चेक करने पर मृत होना बताया गया. तथा अनिल गौतम, पृथ्वीनाथ पांडे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर चले गये.
पुलिस ने मामले की सम्पूर्ण मर्ग जांच के आधार पर पाया गया कि अज्ञात ट्रक के चालक द्वारा अपने वाहन को अचानक ब्रेक लगाने से कार क्रमांक CG 04 NQ 3877 पीछे से टकरा कर एक्सीडेंट हो गया तथा एक्सीडेंट से कार में बैठे टुनटुन यादव को सिर में चोट लगने से मृत्यु हो गई.
मामले में पुलिस ने आरोपी चालाक के खिलाफ अपराध धारा 281, 125(A),106(1) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.