news-details

महासमुंद : राज्य स्तर एफ एल एन सह नवाजतन वॉरियर शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए अमित कुमार उइके

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला ने शिक्षा के क्षेत्र मे बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। जिले के शिक्षकों एफएलएन (FLN ) सह नवाजतन वारियर्स को सम्मानित किया गया। शिक्षकों की मेहनत के कारण बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हुआ है। शिक्षकों ने तकनीक और प्रौद्योगिकी का सही उपयोग बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए कई सारी रोचक गतिविधियों कराई। जिसके प्रयोग के कारण अच्छा परिणाम देखने को मिला है। 

नई शिक्षा नीति के तहत FLN की प्राप्ति और कोरोनाकाल में बच्चों की बौध्दिक और मानसिक विकास रुक गई थी जिसके लिए जिला प्रशासन के लिए लगातार प्रयास जारी था। जिसमें 66 शिक्षकों के समूह में एक राज्य स्तरीय टीम नवाजतन के नाम से टीम बनाई गई। टीम की अध्यक्षता राज कुमार जलतारे और टीम ने की । टीम की तरफ से वृद्धि और चुनौती देकर बच्चों को समूह ,ग्रुप व गली मित्र की अवधारणा से सीखने पर बल दिया गया। 

शिक्षा की गुणवत्ता में हो रहा सुधार और नवाचारों के आधार पर चुनौती लेते हुए विकासखंड बागबाहरा के शा.प्रा.शाला तरपोंगी के शिक्षक अमित कुमार उइके ने चुनौती को स्वीकार कर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किया।


अन्य सम्बंधित खबरें