news-details

CG : समायोजन के बाद सहायक शिक्षकों में खुशी, आभार रैली निकालकर किया सीएम का धन्यवाद.

रायपुर : समायोजन के बाद सहायक शिक्षकों में खुशी का माहौल है. और उन्होंने आभार रैली निकालकर सीएम साय का धन्यावाद किया.
दरअसल, साय कैबिनेट की 30 अप्रैल को हुई बैठक में बर्खास्त 2,621 बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई. बैठक में सभी सहायक शिक्षकों के समायोजन का निर्णय लिया गया. राज्य सरकार द्वारा उन्हें सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान) के पद पर समायोजित किए जाने के फैसले के बाद रायपुर में आज हजारों की संख्या में शिक्षकों ने आभार रैली निकाली. रैली के दौरान उत्साहित शिक्षकों ने “ABCDEFG थैंक्यू थैंक्यू सीएम जी” जैसे नारे लगाकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.

राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम से लेकर सुभाष स्टेडियम तक यह रैली निकाली गई. इस आभार रैली में प्रदेश के कोने-कोने से सहायक शिक्षक शामिल होने के लिए पहुंचे. शिक्षकों ने समायोजन के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही समायोजन प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने की मांग भी दोहराई.


अन्य सम्बंधित खबरें