
कार्मेल कान्वेंट स्कूल बागबाहरा में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12वीं का परिणाम गरिमामय रहा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2025 कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है । इसमें बागबाहरा में स्थित कार्मेल कान्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम गरिमामय रहा । कक्षा 12वीं में कनिकेत जैन 87.6% ( कॉमर्स)के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं रोमी चंद्राकर ने 87.4%( मैथ्स ) के साथ द्वितीय स्थान मेहविज़ नाज़ ( साइंस) ने 87 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्रियंका दीवान एवं शारदा मिश्रा (साइंस)86.8 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान एवं निष्ठा सोनी 85%( कॉमर्स) के साथ शाला में पांचवा स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरव वांवित किया । छात्र-छात्राओं के इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति को ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें