news-details

प्रियदर्शनी इंदिरा जी के बलिदानी दिवस व सरदार पटेल की जयंती पर पदयात्रियों को दिया गया सम्मान पत्र : अंकित

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण व शहर कांग्रेस कमीटी ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि आज प्रथम महिला प्रधानमंत्री जिन्होंने लगभग 15 वर्षों तक भारत देश को शशक्त नेतृत्व दिया ऐसी स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर सर्व प्रथम उनके छाया चित्र में माल्यार्पण और अगरबत्ती प्रज्वलित कर उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया , और गांधी विचार पदयात्रा का अपना अपना अनुभव साझा किया ।

गांधी विचार पदयात्रा की खासियत ये रही कि इसमें कई बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और लगभग 100 से ज्यादा पदयात्री आज यहां सम्मान पत्र लेने उपस्थित हुए । सम्मान पत्र की खासियत ये है थी कि उसमें प्रभारी मंत्री श्री गिरीश देवांगन जी,जिला अध्यक्ष श्री आलोक चन्द्राकर जी,यात्रा प्रभारी श्री अरविंदर छाबड़ा जी का भी हस्ताक्षर था ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित बागबाहरा , भूपेंद्र मुन्गू ठाकुर , टेनुराम साहू , ज्ञानेश्वर तम्बोली , दीनदयाल पटेल , मेहत्तर राम साहू , मनराखन , बीर सिंग साहू , राजेश राजपूत , भीखम लाल ,शत्रुघ्न नायक , परानु बघेल , भोजराम , सन्तराम सिन्हा , चन्द्रभान साहू , माखन लाल सोन , मोतीलाल टांडे , तपेश साहू , सुरेश पटेल , लछु राम , मानसिंह दीवान , चमनदास बैरागी , राजकुमार , सुदामा चन्द्राकर, महेंद्र बंजारे , दुर्गा सागर, राकेश कुमार शर्मा , तारेश साहू , कोमल कुमार महानन्द , बरुन यादव , ललिता सोनवानी , सुनील ब्यवहार, चंदू लाल साहू , हीराचन्द धीवर , शांत कुमार साहू , मोहन ध्रुव, हेमलाल दीवान , ढेलुराम चंद्राकर , गोवर्धन पटेल, चमन लाल , अजय ठाकुर , पोखन साहू , भूपेंद्र ध्रुव , विरेन्द्र शुक्ला, घासीराम , ज्योतिष पटेल, इंद्र कुमार चौहान , कबीर साहू , लक्ष्मण दीवान , डेमन , राजेश सोनी , छबि हरपाल , बी.आर.मांझी , हीरादास टण्डन , हरकेश चंद्राकर, गिरधर पटेल, रामदास खूंटे , देवानन्द निर्मलकर, गोवर्धन पटेल, डीगन रात्रे, रामायण दीवान , शाहजान पाशा , मनोहर पटेल, लोकनाथ पटेल, महेंद्र पटेल, सालिक राम चक्रधारी , किशन भारद्वाज, मुकेश शंकर साहू, मोहन कुलदीप , मनराखन साहू , रूपराम चक्रधारी , राहुल सलूजा, मनीष ठाकुर , लखन बघेल, पुरुषोत्तम साहू , कोमल साहू, रिखीराम साहू , जितेंद्र क्षत्रिय , तामेश्वर निषाद , कुलेश्वर साहू, केवल कुमार यादव , दीपक पटेल, देवकुमार नारायण बघेल, यादराम ध्रुव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।।




अन्य सम्बंधित खबरें