news-details

जिला युवा उत्सव में मोहदा के बालिकाओं ने मारी बाजी, खो-खो में मिला प्रथम स्थान

सरायपाली. खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा 6 दिसम्बर को युवा मोहत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मोहदा स्कूल के बालिकाओं ने खो-खो में प्रथम स्थान हासिल किया जिनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

इस खेल उत्सव में 15 वर्ष से 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों को इसमें भाग लेना था, जिसमें खो-खो में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोह के पुष्पा चैधरी, गौरी निषाद, गीता निषाद, मोहनी निषाद, प्रेमशीलाराणा, पूनम डडसेना, संगीता प्रधान, देमती भोई, पार्वती पटेल, अनिषा ताण्डी, रेखा विभार आदि ने खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल की.

खेल शिक्षक करूणा साहू के निर्देश पर बालिकाओं को यह उपलब्धि मिली. स्कूल में सभी बलिकाओं को विजेता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. संस्था के प्राचार्य टी सी पटेल, व्याख्याता रूपधर बिशी, खीरसागर पटेल, मालिकराम पटेल, बजरंग यादव, होमराज चैधरी, श्रीमती चंद्रिका चैधरी, देवप्रसाद चैहान, मंगतराम यादव, हरिहर चैधरी एवं शाला विकास समिति के पदाधिकारियों, ग्रामीणों ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी है.


तात्कालिक भाषण में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे अंकित

वहीं तात्कालिक भाषण प्र्रतियोगिता में अंकित भोई अद्वितीय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वे अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. मानव समाज में बढ़ता मोबाइल का प्रभाव के विषय पर अंकित ने 4 मिनट में अपने विचार व्यक्त किए थे. वे कल्याण कॉलेज भिलाई में हिन्दी विषय में शोध कार्य कर रहे हैं. उनके सफलता पर शोध निर्देशक डॉ सुधीर शर्मा, प्राचार्य वाय आर कटरे, डॉ फिरोजा जफर अली, डॉ अंजन कुमार, डॉ अशोक तिवारी, डॉ आरती पाण्डे व पूनम साव ने शुभकामनाएं दी है.





अन्य सम्बंधित खबरें