news-details

रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर की प्रावीण्य सूची में पी.जी. कॉलेज महासमुन्द का दबदबा

महासमुन्द 13 जनवरी 2020/ पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा जारी मई-जून 2019 मेरिट सूची में महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यलय, महासमुन्द के कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना नाम मेरिट सूची में शामिल करते हुए महाविद्यालय एवं महासमुन्द नगर को गौरवान्वित किया। इस संबंध में महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर बॉटनी में अंजू ठाकुर ने आठवें स्थान, सोनाली पटनायक ने नौंवे स्थान, एम.ए. इतिहास चतुर्थ सेमेस्टर की मेरिट सूची में विक्रमदास मानिकपुरी ने आठवें स्थान, एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर समाजशास्त्र में निखित चन्द्राकर ने पॉचवां स्थान एवं अन्तरा शर्मा ने सातवां, ज्ञान प्रकाश ने दसवां स्थान, एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर में गुप्तेश नामदेव ने पहला स्थान, एमए हिन्दी साहित्य चतुर्थ सेमेस्टर में कल्याणी साहू ने सातवां स्थान प्राप्त किया हैं।

इनकी सफलता पर महाविद्यालय परिवार एवं जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद चन्द्राकर व सदस्यगणों में एलुमनी समिति के अध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर एवं पदाधिकारीगण, प्राचार्य डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. ए करीम, डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डॉ जया ठाकुर, श्रीमती करूणा दुबे, डॉ रीता पाण्डेय, डॉ मालती तिवारी, डॉ ईश्वरी प्रसाद चेलक, श्री एस बरवा, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, श्री अजय कुमार राजा, डॉ दुर्गावती भारतीय, डॉ वैशाली हिरवे, श्रीमती सीमारानी प्रधान, डॉ जीवन चन्द्राकर, कु परवीन करीम, कु प्राची गुप्ता, डॉ नसरीन मुमताज, श्री आकाश बाघमारे, श्री एस.आर. मन्नाडे, श्री राजेश शर्मा, श्री वेद देवांगन ने विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकमनाएं दीं।




अन्य सम्बंधित खबरें