news

प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड. की प्रवेश परीक्षा 7 जून को, जिले के आठ केन्द्रों में होगी परीक्षा

महासमुंद 30 मई 2019/छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आगामी 7 जून 2019 दिन शुक्रवार को प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में प्री.बीएड प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 4ः15 बजे तक होगी।  

कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने परीक्षा को सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन करने के लिए तथा परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी तथा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें परीक्षा केन्द्र 2301 शासकीय महाप्रभु वल्लाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय विज्ञान भवन मचेवा के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री वायपी साव को परिवहन एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र कमांक 2302 शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा के लिए श्रम पदाधिकारी श्री घनश्याम पाणिग्राही, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2303 शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए कृषि विभाग के उपसंचालक श्री व्हीपी चौबे, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2304 शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डॉ. डीडी झारिया, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2305 शासकीय डीएमएस हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आरके खाम्बरा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2306 महर्षि विद्या मंदिर मचेवा के लिए जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय कुमार यादव, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2307 शिशु संस्कार केन्द्र कालेज रोड महासमुंद के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री संजय गजघाटे एवं परीक्षा क्रेन्द्र क्रमांक 2308 वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता श्री आर.एस. कोष्ठा को परिवहन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें