
सरायपाली में 'मानसी ई वी केयर' बना ई-वाहनों की मरम्मत का भरोसेमंद ठिकाना, पुरानी बाइक और स्कूटी को बना रहे इलेक्ट्रिक
जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच अब ई-वाहनों की मरम्मत और बैटरी सेवा के लिए स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। महासमुंद जिले के सरायपाली में स्थित ‘मानसी ई वी केयर’ न सिर्फ सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-रिक्शा की सर्विसिंग करता है, बल्कि अब यह पुरानी पेट्रोल स्कूटी और बाइक को भी पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
यह प्रतिष्ठान इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-रिक्शा और अन्य ई-वाहनों की मरम्मत के साथ-साथ लिथियम बैटरी और लेड एसिड बैटरी की रिपेयरिंग व बिक्री की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यहां सभी प्रमुख कंपनियों के ई-स्कूटर और ई-रिक्शा के पार्ट्स भी उचित दरों पर उपलब्ध हैं।
क्या है कन्वर्जन सेवा?
मानसी ई वी केयर अब ग्राहकों की पुरानी स्कूटी या बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर, कंट्रोलर, बैटरी पैक और चार्जिंग सिस्टम इंस्टॉल करता है। इससे वाहन न सिर्फ प्रदूषण-मुक्त बनता है, बल्कि लंबे समय तक चलने लायक भी बन जाता है। इस सेवा के अंतर्गत ग्राहक अपने पुराने वाहन को मात्र कुछ हजार रुपये में नया जीवन दे सकते हैं।
इस सेवा के जरिए ग्राहकों को कई फायदे मिलते हैं — जैसे पेट्रोल खर्च पूरी तरह समाप्त हो जाता है, मेंटेनेंस की जरूरत बेहद कम होती है, और चलाने की लागत भी काफी कम होती है। बैटरी विकल्प के अनुसार वाहन की रेंज 60 से 100 किलोमीटर तक हो सकती है। यह न सिर्फ इको-फ्रेंडली है, बल्कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह फ्यूचर रेडी विकल्प भी साबित हो रहा है।
संचालक त्रिलोचन ओगरे का कहना है कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ नई गाड़ियां सुधारना नहीं, बल्कि लोगों की पुरानी गाड़ियों को नया जीवन देना भी है। बहुत से लोग अपनी पुरानी स्कूटी और बाइक को इलेक्ट्रिक बनवाकर फिर से सड़क पर चला रहे हैं — वह भी बिना पेट्रोल के।”
दुकान के संचालक त्रिलोचन ओगरे ने बताया कि “हमारा उद्देश्य लोगों को भरोसेमंद और सस्ती सेवा देना है। यहां आने वाले ग्राहकों को बैटरी रिपेयरिंग से लेकर कंप्लीट वारंटी रिप्लेसमेंट और फिटिंग तक की सेवा एक ही स्थान पर मिलती है।”
मानसी ई वी केयर में लिथियम बैटरी पैक, चार्जर, मोटर कंट्रोलर से लेकर डिजिटल डिस्प्ले और वायरिंग तक के कार्य किए जाते हैं। खास बात यह है कि यह सेवा केंद्र बैटरी रिपेयरिंग और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराता है, जिससे ग्राहक नई बैटरी लेने पर बचत कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें त्रिलोचन ओगरे : 7067914610