news-details

सांकरा : अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, 4.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त

सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम सावित्रीपुर में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 900 रुपये बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सावित्रीपुर इलाके में एक युवक शराब बिक्री हेतु अवैध रूप से भंडारण कर रहा है।

सूचना पर पुलसी ने मौके पर दबिश दी, जहाँ पर एक युवक बिच्छू रात्रे पिता श्रीधर रात्रे उम्र 25 वर्ष, निवासी ननकुसिया डीपा, सावित्रीपुर मिला। जो पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह शराब बेचने के लिए रखा है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक जर्किन में 4.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद हुई।

जिसपर पुलिस ने आरोपी को धारा 34(1)(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें