news-details

CG: भारतीय वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन पंजीयन 31 जुलाई तक

भारतीय वायु सेना में भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीयन के लिए वेबसाइट 11 से 31 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। इस संबंध में आवश्यक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइटagnipathvayu.cdac.inएवं भारतीय वायु सेना भर्ती मेडिकल असिस्टेंट हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु वेबसाइटwww.airmenselection.cdac.inउपयोग कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र टीकरकला गौरेला से सर्म्पक कर सकते हैं।

आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक, अग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ या इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशत अंको के साथ जिसमें अग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ साइंस विषय के अलावा अन्य विषय किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ जिसमें अग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण आवेदक पात्र होंगे। 

ऐसे आवेदक जिनका जन्म 02 जुलाई 2005 और 02 जनवरी 2009 (दोनो तिथियों का सम्मिलित) के मध्य हुआ हो अविवाहित भारतीय पुरूष और महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता रखते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 25 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होगी।



अन्य सम्बंधित खबरें