
बागबाहरा : 6 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, घर के सामने चखना दुकान चलाने पर कार्रवाई
बागबाहरा पुलिस ने 5 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर दो मामलों में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से 6 लीटर महुआ शराब तथा दुसरे व्यक्ति को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पकड़ा है.
मनबाय से 6 लीटर महुआ शराब जप्त
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि ग्राम मनबाय में विकास निराला नामक व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध रूप से हाथ भठ्ठी महुआ शराब बिक्री कर रहा है, सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा, जिसका नाम विकास निराला पिता श्याम सुंदन निराला उम्र 35 वर्ष, मनबाय का नि वासी बताया गया है.
पुलिस ने उक्त व्यक्ति के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब एवं शराब बिक्री की रकम 1200 रूपये जप्त कर जप्त आरोपी विकाश निराला पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
घर के सामने चखना दुकान, कार्रवाई
वहीँ मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने वार्ड नं 04 ढांगाडिपरा बागबाहरा में कार्रवाई की, जहाँ रविकांत चन्द्राकर अपने घर के सामने चखना दुकान लगाया था, तथा उक्त स्थान पर शराबी लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा कर अवैध धन कमा रहा था, पुलिस ने जब मौका में रेड कार्यवाही किया तो शराब पीने वाले पुलिस को देखकर शराब पीते छोड़कर मौका से भाग गये, तथा मौका में चखना दुकान संचालक रविकांत चन्द्राकर मिला जिसके कब्जे से मिले दो नग देशी प्लेश शराब की शीशी में 40 -40 एमएल देशी प्लेन शराब भरी हुई, 02 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आती हुई एवं 02 पानी पाउच जुमला कीमती 86 रूपये को जप्त कर आरोपी रविकांत चन्द्राकर पिता स्व सुंदर लाल चन्द्राकर उम्र 42 वर्ष के विरूद्ध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.