news-details

सरायपाली : सिरशोभा में पाठ्य पुस्तक वितरण, वृक्षारोपण सह स्वागत समारोह का आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में पाठ्य पुस्तक वितरण,वृक्षारोपण सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सहायक शिक्षक राजकुमार भोई जी का तिलक,चंदन, पुष्पहार,गुलदस्ता,पेन डायरी,मां के नाम एक पेड़ भेंट कर स्वागत किया गया। कक्षा पहली से पांचवीं तक अध्यनरत विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया। पाठ्यपुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत फलदार, फूलदार और औषधिय पौधों का रोपण किया गया।

साथ ही पौधों के संरक्षण के लिए सभी ने संकल्प लेकर एक-एक पेड़ अपने नाम गोद लिया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेंद्री भोई, प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक, स्व.सहा.समूह अध्यक्ष दुवास मोती, अनीता भोई, फूल कुंवर चौहान, बिलासिनी चौहान,पदमा यादव एवं बच्चे उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें