news-details

बागबाहरा : दुकान के अंदर घुसकर गाली गलौच एवं मारपीट.

बागबाहरा में एक दुकान के अंदर घुसकर गाली गुप्तार कर डण्डा एवं पौवा शीशी से मारपीट करने की घटना सामने आई है, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वार्ड नं 09 शिलापडेरा बागबाहरा निवासी जीवराखन बघेल ने बताया कि 07 जुलाई 2025 को सुबह 09.00 बजे वह निशा खान के दुकान की साफ सफाई कर रहा‍ था तो, उसी समय अर्जुन और विनोद एवं उसके एक अन्य साथी दुकान अंदर में आये और उसे डिस्पोजल गिलास और पानी पाऊच मांगे. जिसपर तब जीवराखन ने बोला कि जिस कमरा में सामान है उसमे ताला लगा है चाबी मेरे पास नहीं है.

इतना कहने पर तीनों आक्रोशीत होकर जीवराखन से गाली गुप्तार कर डण्डा से एवं वहां पर रखे पौवा शीशी से मारपीट कर सिर में दाहिना हाथ में, बांया पैर, ओठ में चोट पहुंचाए, घटना को रोड़ में आने जाने वाले लोग देखे सुने है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अर्जुन महाराज, विनोद महाराज व  एक अन्य व्यक्ति पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 332(c)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें