
जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे सरायपाली के सुदूर ग्रामीण अंचल ग्राम टेमरी में, शिशुपाल पहाड़ की तलहटी में बसा है ये गाँव
शिक्षा विभाग में चल रहे गुणवत्ता सुधार के तहत जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे सुदूर अंचल शिशुपाल पहाड़ की तलहटी में बसा ग्राम टेमरी पहुंचे। महज यह जिला मुख्यालय से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विगत 7 जुलाई 2025 को शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामीण जनों के द्वारा उनके कार्यालय में मुलाकात किया गया। उनकी समस्याओं को देखते हुए स्वयं डीईओ ग्राम टेमरी पहुंचकर उनके द्वारा प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक, हाई हायर सेकेंडरी में अध्यापन हेतु शिक्षकों की सहमति से निराकरण किया गया।
इस तत्परता के साथ समस्या का निराकरण देख ग्रामीण जन उत्साहित हुए। साथ ही शिक्षा विभाग के सफल संचालन हेतु संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली गई। हायर सेकंडरी विद्यालय के बच्चों से बात किए। बच्चों को अपने पढ़ाई स्तर सुधारने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश और टिप्स दिए गए।डीईओ से मिलकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। चिकित्सकों द्वारा बच्चों का नेत्र परीक्षण भी करवाया गया। वापसी के समय शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किसड़ी का औचक निरीक्षण किया गया।विद्यालय व्यवस्था को देखकर प्राचार्य के.आर.भोई,वरिष्ठ व्याख्याता किशोर कुमार रथ एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर, सरपंच ग्राम पंचायत टेमरी,ग्रामीण जन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी उपस्थित थे।