news-details

जोबी कॉलेज के मीडिया प्रभारी का तबादला : पहुंचे पीडी कॉलेज

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हाल ही में शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी के मीडिया प्रभारी असीम श्रीवास्तव का तबादला रायगढ़ जिला मुख्यालय के पीडी कॉलेज कर दिया गया है। वे भूतपूर्व महाविद्यालयीन प्राचार्य स्व. डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव के पुत्र हैं। उच्च शिक्षा से पूर्व वे तीन अन्य शासकीय विभागों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उनके तात्कालिक स्थानांतरण की खबर कॉलेज समुदाय में मिली-जुली भावनाओं के साथ सुनी गई, क्योंकि श्री श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल के दौरान मीडिया विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कॉलेज की गतिविधियों को प्रभावशाली ढंग से जनसंचार माध्यमों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चाहे वह शैक्षणिक एवं खेल उपलब्धियाँ हों, सांस्कृतिक या समाजसेवा जुड़ा कोई कार्यक्रम, उनकी प्रस्तुति ने कॉलेज की साख को व्यापक स्तर पर मजबूती दी। एक तृतीय वर्ग कर्मचारी के रूप में भी उन्हें सराहना ही मिली। उनके सहयोगी उन्हें एक मिलनसार साथी के रूप में याद रखेंगे। कॉलेज परिवार की ओर से उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें