
बसना : बंसुला स्कूल में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव
शासन के आदेशानुसार महर्षि वेदव्यास जी की जयंती को गुरु पूर्णिमा उत्सव के रूप में पूर्व माध्यमिक शाला बंसुला में रमेश कर पूर्व प्राचार्य शिशु मंदिर बसना, दिलीप सेठ एवं संकुल समन्यवक गोवर्धन डडसेना की उपस्थिति में मनाया गया।
सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं वेदव्यास जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीफ़ल एवं तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर रमेश कर ने छोटी छोटी प्रेरक प्रसंग के माध्यम से गुरु की महता को बताया । दिलीप सेठ एवं गोवर्धन डडसेना सर ने भी बच्चों को संबोधित किया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक दिनेश डड़सेना ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजेश साव,सुजाता प्रधान,मंदाकिनी प्रधान,अनिता साहू ,सीता साहू ,पुष्पांजलि बगरती सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।