
पटेवा : सड़क हादसे में हुई थी 8 वर्षीय बालिका की मौत, मामला दर्ज
23 अप्रैल 2025 को पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम रामसागरपारा में हुए एक सड़क हादसे में 8 वर्षीय बालिका की मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार लता ठाकुर पिता नागेन्द्र ठाकुर उम्र 08 वर्ष निवासी ग्राम रामसागरपारा थाना पटेवा 23 अप्रैल 2025 को शाम 05 बजे बिरेन्द्र ठाकुर के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HA 8298 में पीछे कुमारी पायल ठाकुर, कुमारी घृतिका ठाकुर के साथ बैठाकर किराना दुकान सामान खरीदने जा रही थी, इसी दौरान गली की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 3472 के चालक द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लारपवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HA 8298 को साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया.
एक्सीडेन्ट होने से कुमारी लता ठाकुर के सिर, बांए पैर, कुमारी पायल ठाकुर बांए पैर, कंधा, कुमारी घृतिका ठाकुर के जबड़ा, बांए पैर, सिर में चोंट आया था । जिसे ईलाज हेतु ममता अस्पताल मोवा रायपुर में भर्ती कराया गया. इस दौरान 27 अप्रैल 2025 को कुमारी लता ठाकुर की मृत्यु हो गई.
मामले की जाँच पर पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 3472 के चालक के चालक का कृत्य अपराध धारा 281,125(a),106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.