news-details

सरायपाली : पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक सम्पन्न

विकासखंड सरायपाली पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें विकासखंड के पेंशनर्स उपस्थिति हुए एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनधारियों मंगल प्रसाद साहू एवं ईश्वर नंद को अध्यक्ष ध्रुव मलिक द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया तथा सर्वसम्मति से पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

जिसमें पेंशनधारी कल्याण संघ के संरक्षण रत्नाकर कर एवं श्यामलाल नायक अध्यक्ष ध्रुव मलिक उपाध्यक्ष थबीर दास ,लक्ष्मण लाल पटेल, चंद्रहास पात्र, गांडाराय साहू ,प्रवक्ता नेहरू लाल चौधरी, सचिव चंद्रसाय मांझी, कोषाध्यक्ष मधुसूदन महापात्र ,मीडिया प्रभारी भोजराज पटेल तथा विकासखंड के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सीताराम चौधरी, कृष्ण कुमार तिवारी, पुर्नचंद सेठ ,सुभाष राणा, महादेव साहू ,ताराचंद नायक, मनीराम चौहान, मनीराम लोई ,राघव प्रधान ,रामप्रसाद नायक ,रास बिहारी साहू ,जगबंधु तांडी, बष्टम राणा, गोकुल कुमार प्रधान,विपिन बिहारी प्रधान, खिरोद्र कर ।सदस्यता शुल्क कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर सम्मिलित होना पेंशनरकार्ड बनवाना तथा सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्राप्त करने हेतु अतिरिक्त काउंटर की मांग हेतु संबंधित बैंक को पत्र व्यवहार करना।सभा को संबोधित करने वालों में रत्नाकर कर,ध्रुव मलिक,चंद्रहास पात्र, भोजराज पटेल,थबीर दास, नेहरू लाल चौधरी बैठक में मधुसूदन महापात्र एवं रत्नाकर कर द्वारा पुराने गीतों से सभा को मंत्र मुक्त कर दिया जिन्हें सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक थबीर दास द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया आभार प्रदर्शन सचिव चंद्रसराय मांझी द्वारा किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें