
CG : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे गौवंशों को कुचला, 12 से ज्यादा की दर्दनाक मौत, SSP ने जांच और कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बारीडीह के पास पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 12 से अधिक गौवंशों को बेरहमी से रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में मौके पर ही गायों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है, साथ ही SSP ने भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं......
बारीडीह में हुए इस हादसे ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। सड़क किनारे बैठे बेजुबान गौवंशों पर तेज रफ्तार वाहन चढ़ा, जिससे 12 से ज्यादा गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सड़क पर चारों ओर पशुओं के शव बिखरे पड़े रहे। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज शुरू कराया। लेकिन चालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि हादसे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच कर रही है। अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। SSP ने कहा कि बेजुबानों की सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाने की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है। साथ ही, ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए विभाग सख्त निगरानी रखेगा और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कारवाई भी करने की बात कही है।