
पटेवा : रामसागर स्कूल में हुआ नेवता भोज का आयोजन
शासकीय प्राथमिक शाला रामसागर (संकुल पटेवा) में 15 जुलाई 2025 नेवता भोज का आयोजन किया गया । प्रधान पाठक दुष्यंत सिन्हा के जन्म दिवस शाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंर्तगत पोषक मूल्य में वृद्धि के उद्देश्य से संस्था प्रमुख ने बच्चो को नेवता भोज कराया । इसमें बच्चो एवं स्टाफ समिति ने खीर, पुड़ी, बड़ा का आनंद लिया । श्री सिन्हा ने बताया की नेवता भोज समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है । समुदाय को शाला से जोड़ने की यह एक महत्वपूर्ण योजना है । शादी, वैवाहिक, वर्षगांठ, जन्मोत्सव, तीज त्योहार के महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्ण या आंशिक भोजन प्रदान कर बच्चो को नेवता भोज करा सकते है ।
इस आयोजन में संस्था के शिक्षक कोमल दीवान, संकुल समन्वयक राजू देवांगन, मिडिल स्कूल से प्रधान पाठक ऋषि पटेल, रविकांत गोस्वामी, मुरलीधर निषाद, प्रबंधन समिति अध्यक्ष मोहन यादव, उपाध्यक्ष कमल ध्रुव, शिक्षाविद अनीता यादव एवं सरपंच आशा बाई ठाकुर, पंच कामिन ठाकुर आदि उपस्तिथ थे ।