news-details

CG : ट्रॉली में चढ़े ट्रेलर चालक पर चेन माउंटेन के ऑपरेटर ने लोड कर दिया राखड़, हुई दर्दनाक मौत

बिलासपुर। जिले से एक दुखद हादसा सामने आया है। सीपत स्थित NTPC के राखड़ डैम में राख लोडिंग के दौरान एक ट्रेलर चालक की राख के मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसा इतनी चुपचाप हुआ कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। 24 घंटे तक जब चालक का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद जब ट्रेलर में लोड राख को हटाया गया, तो उसके नीचे से चालक की लाश मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है जब चालक ट्रेलर की ट्राली पर चढ़ा था। उसी समय बिना देखे चेन माउंटेन के ऑपरेटर ने ट्रॉली में राखड़ लोड करना शुरू कर दिया, जिससे वो राखड़ में दब गया और उसकी मौत हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ तब किसी ने ट्रॉली तरफ ध्यान नहीं दिया था।

ट्रॉली में चढ़कर कैप कवर निकाल रहा था चालक 

टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि ग्राम घुठेली का रहने वाला रामखिलावन महिलांगे ड्राइवर था। सोमवार (14 जुलाई) को वह एनटीपीसी के राखड़ डैम में राखड़ लोड कराने गया था। इस दौरान वो ट्रेलर की ट्रॉली पर चढ़कर कैप कवर को निकाल रहा था। जब रामखिलावन ट्रेलर की ट्राली पर चढ़ा था। उसी समय बिना देखे चेन माउंटेन के ऑपरेटर ने ट्रॉली में राखड़ लोड करना शुरू कर दिया, जिससे वो राखड़ में दब गया और उसकी मौत हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ तब किसी ने ट्रॉली तरफ ध्यान नहीं दिया।



घंटों तक होती रही तलाश 

जब ड्राइवर रामखिलावन का 24 घंटे तक पता नहीं चला, तब परेशान परिजनों ने थाने में सूचना दी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश की। इस दौरान पुलिस राखड़ डैम पहुंची, जहां आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके पर राख लोड ट्रेलर देखकर पुलिस को शक हुआ, तब पुलिस ने ट्रेलर से राखड़ को बाहर निकलवाया। जिसके बाद ड्राइवर की लाश बाहर आई।

परिजनों में आक्रोश  

रामखिलावन का शव बाहर आने पर उसके परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा मचाने लगे। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


अन्य सम्बंधित खबरें