news-details

CG : खदान के पास बिना कपड़ों के मिली युवक की लाश, पत्थर से सिर कुचलकर की गई हत्या

बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइन्स में खदान के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है। घटना क्षेत्र भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइन्स का है, जो CISF सुरक्षा घेरे में आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस 


हिर्री माइन्स के डोलोमाइट खदान क्षेत्र में खून से लथपथ युवक की लाश देखकर खदान प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है।



सिर कुचलकर की गई हत्या 

पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई है। चूंकि यह क्षेत्र CISF की सुरक्षा में है, ऐसे में पुलिस अब सुरक्षा व्यवस्था और खदान में आने-जाने वालों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के सुराग तलाशे जा रहे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें