news-details

डीएचएल कंपनी की गाड़ी से चोरी हुए अमेज़न के ढाई लाख के कपड़े, आरोप बसना थाना अंतर्गत.

लगभग 16 दिन पहले अन्तःराष्ट्रीय पैमाने में डिलीवरी करने वाली कंपनी की ट्रक से लगभग 2.5 लाख रुपये के कपड़ों की चोरी हो गई और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई. और 13 जुलाई को इस चोरी की रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज की गई.

महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले अनिल तिवारी ने बसना थाना में यह रिपोर्ट दर्ज कर आरोप लगाया है कि डीएचएल कंपनी से पार्सल ट्रांसफर करते वक्त बसना थाना के अंतर्गत किसी अज्ञात चोर ने उनके 43 बॉक्स चुरा लिए. इन बॉक्स में कपड़े थे जिसे अमेज़न वेयर हॉउस कोलकाता पहुँचना था.

अमेज़न कंपनी ऑनलाइन शोपिंग की दुनिया में इण्डिया में पहले पायेदान पर है, काफ़ी सारे लोगों का भरोषा इस पे बना हुआ है इसलिए कंपनी किसी ना किसी तरीके से उनके मंगवाए हुए सामान पहुँचा दिए होंगे.

मगर चोरी हुए कपड़ों को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया गया है. DHL के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रबंधक ने बसना पुलिस को बताया है कि 29 जून की सुबह 05.20 को DHL कंपनी के ड्रायवर ओंकार सिंह ने उन्हें फोन पर सुचना दिया कि वह 28 जून को अपने साथी ड्रायवर सुखविंदर सिंह के साथ कंपनी का ट्रक क्रमांक HR-55-AD-8180 को नागपुर से अमेज़न वेयर हॉउस कोलकाता तक जाने निकला था.

सफर के दौरान दुर्ग के साहू ढाबा तक गाड़ी ओंकार सिंह ने चलाया था और उसके बाद उस गाड़ी को सुखविंदर सिंह ने चलाया जिसके बाद 29 जून की सुबह क़रीब सवा चार बजे जब महासमुंद जिले के छुईपाली टोल पर रुके और गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी की सील कटी हुई मिली.

जिसके बाद ड्राइवर द्वारा DHL कंपनी के कंट्रोल टावर को संपर्क किया गया तो उन्हें निर्देश दिया गया कि गाड़ी को उसी हालत में अमेज़न वेयर हॉउस कोलकाता पहुँचाया जाय. वेयर हॉउस एक गोदाम की तरह होता है जहाँ थोक में सामानों को रखा जाता है.


वेयर हॉउस पहुँचने के बाद जब वहां गाड़ी को चेक किया गया तो पता चला कि कुल 43 बॉक्स में से कुल 2482 आयटम गायब है जिनकी अनुमानित कीमत ढाई लाख बताई गई है. इसी के साथ कंपनी के मैनेजर ने आरोप लगाया है कि यह चोरी थाना बसना जिला महासमुंद क्षेत्र अंर्तगत दिनांक 29.06.2019 को दरम्यानी रात को हुई है.




अन्य सम्बंधित खबरें