
पीएम श्री सेजेस बसना में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
एक पेड़ मां के नाम पर” अभियान के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच (उन्नति शाखा) बसना एवं पीएम श्री सेजेस बसना के संयुक्त तत्वावधान में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण एवं भावनात्मक जुड़ाव की एक मिसाल बना।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य श्री के.के. पुरोहित के मार्गदर्शन में हुई, जिनके नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण में सहभागिता की। इस अभियान को वन विभाग बसना का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सहायता मिली।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे –
सुमित अग्रवाल – अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच, राजकुमार अग्रवाल – प्रांतीय उपाध्यक्ष, हेमंत अग्रवाल – सचिव, राकेश अग्रवाल – कोषाध्यक्ष,श्वेता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, रीना अग्रवाल – सदस्य,mशीत गुप्ता – उपाध्यक्ष, नगर पंचायत बसना, एस.आर. निराला – रेंजर, वन विभाग, बैजनाथ बारीक – डिप्टी रेंजर, कुंदन पटेल – वनरक्षक, सुखदेव वैष्णव – मीडिया प्रभारी, भाजपा, विद्यालय के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करते हुए संकल्प लिया कि वे इन पेड़ों की देखरेख करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
प्राचार्य का प्रेरणादायी संदेश
प्राचार्य के.के. पुरोहित ने सभी सहयोगियों व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "एक वृक्ष केवल पर्यावरण की सुरक्षा नहीं करता, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों को जीवन देने वाला अमूल्य उपहार है। मातृप्रेम से जोड़कर किया गया यह अभियान और भी प्रेरणादायक बन गया है।