news-details

CG : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम युवाओं से करोड़ो रुपये की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें दुर्ग, बिलासपुर और बलौदाबाजार के 14 से अधिक युवाओं से लगभग 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। आरोपी ने 20 लाख में खाद्य व नागरिक आपूर्ति निरीक्षक, सीएसपीडीसीएल सहायक अभियंता तथा 15 लाख में एनटीपीसी इंजीनियर का फर्जी नियुक्ति पत्र बांटकर युवाओं को जाल में फंसाया।


दरअसल फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड सरगुजा निवासी रजत कुमार गुप्ता बताया जा रहा है। आरोपी ने बाकायदा जॉइनिंग लेटर दिए, जिसमें फर्जी परीक्षा तिथि, मेरिट लिस्ट और अधिकारियों के हस्ताक्षर दर्शाए गए थे। ठगी का शिकार होने वालों में दुर्ग सीएमएचओ कार्यालय की नियमित कर्मचारी प्रिया देशमुख और बिलासपुर निवासी मोनीषा सिंह प्रमुख हैं। दोनों ने अलग-अलग जिलों में एफआईआर दर्ज कराई है।मोनीषा सिंह के अनुसार, प्रिया देशमुख की मध्यस्थता में रजत गुप्ता ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। वहीं प्रिया ने खुद को भी पीड़ित बताया और आरोप लगाया कि रजत, उसकी पत्नी ओमलक्ष्मी और अन्य साथियों ने मिलकर उनसे करोड़ों की ठगी की। दुर्ग में दर्ज एफआईआर में खुलासा हुआ कि रजत ने प्रिया से नायब तहसीलदार बनाने के नाम पर 50 लाख की डील की, जिसमें 25 लाख रुपये एडवांस लिए।




फर्जी नियुक्ति पत्रों में खाद्य निरीक्षक के लिए 2022 की परीक्षा और एनटीपीसी इंजीनियर के लिए 2021 की साक्षात्कार तिथि दर्शाई गई है। मामले में एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि रजत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी फरार है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें