news-details

बसना : छुट्टी के बाद 27 बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी स्कूल वाहन, नहर में पलटी, सभी बच्चे सुरक्षित

बसना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत आज एक नहर में स्कूल वाहन के पलट जाने से हडकंप मच गया. हालाकि इस हादसे में किसी बच्चे को कोई गंभीर चोट नही आई और एक बड़ा हादसा टल गया. लेकिन लागातार हो रहे ऐसे हादसों से अब निजी शिक्षण संस्थानों पर सवाल उठने लगे हैं, कि क्या बच्चों की सुरक्षा को ताक में रखकर नियमों को दरकिनार कर निजी शिक्षण संस्थानों वाहन परिवहन किये जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार भंवरपुर में स्थित निजी शिक्षण संस्थान अल्फा ओमेगा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढने वाले बच्चे स्कूल के माध्यम से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे, इस दौरान इस वाहन में करीब 27 बच्चे उपस्थित थे, जिसमे से तीन बच्चों को पलसापाली में छोड़कर वाहन वपस पलसापाली से भंवरपुर मार्ग में अन्य गाँव बच्चों को छोड़ने हेतु जा रही थी. इस दौरान वाहन में करीब 24 बच्चे सवार थे जो नहर के पास हादसे का शिकार हो गए.


इस घटना में वाहन के स्टेरिंग का फेल होना बताया जा रहा है, जबकि मौके पर उपस्थित लोगों ने वाहन चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाये जाने का आरोप भी लगाया है, बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस ने पहुँचने के बाद वाहन चालक के शराब पीये जाने को लेकर यंत्र के माध्यम से फूंकवाकर परिक्षण भी कराया, हलाकि वाहन चालक ने कितनी मात्रा में शराब पी रखी थी इस बात को सार्वजनिक नहीं किया गया.

वहीं इस हादसे के बाद स्कूल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं, बताया जा रहा है कि करीब 1 हफ्ते से इस वाहन के बदलने को लेकर मांग की गई थी, जिस पर कुछ नही किया गया. साथ ही इस तरह के छोटा हाथी वाहन में ठूंस-ठूंसकर 27 बच्चों का परिवहन करना प्रशासन पर सवाल चिन्ह खड़ा करता है.

वहीँ इस पूरी घटना के बाद बच्चों के पालक भी पुलिस में किसी तरह की कोई कार्यवाही के लिए सामने नहीं आये, अब ऐसे में सवाल यह है कि क्या पालक किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रहे हैं, अगर कल को कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो फिर यही पालक पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करेंगे.


अन्य सम्बंधित खबरें