news-details

सरायपाली : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बोन्दा मे किया गया वृक्षारोपण

बेगलेस डे कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बोन्दा मे प्रधान पाठक पद्मिनी कुमार के मार्गदर्शन मे एवं शिक्षिका गीता खुंटे के सहयोग से 70 विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर मे 92 फलदार, छायादार एवं औषधि मुलक पौधे लगाए गए। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्ती सोच "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत इन बच्चों द्वारा लगाए पौधो के फोटोग्राफ़्स पोर्टल मे भी अपलोड किये गए जिससे सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त होगा। बच्चे इस कार्यक्रम मे उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु उत्साहित हैं। शिक्षिका गीता खुंटे के द्वारा सभी बच्चों को अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देख रेख हेतु जिम्मेदारी सौपी गई है, साथ विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों हेतु अपने पौधे मे लगाए जाने नेम प्लेट भी उपलब्ध करवाया गया है।

 उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सेवा निवृत प्रधान पाठक भोजराज पटेल,लिंगराज देवांगन,दिलीप निराला शिक्षिका अनुपमा मांझी,ज्योति पटेल, एवं लीना त्रिपाठी का भरपूर सहयोग रहा। विद्यालय के इस पहल की संकुल प्राचार्य टीसी पटेल एवं संकुल समन्वयक गिरधारी पटेल ने भरपूर सरहाना की है।


अन्य सम्बंधित खबरें