
बसना : कमरे में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, 2 के खिलाफ केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के एक गाँव में महिला के कमरे में घुसकर साड़ी, ब्लाउज खींचकर छेड़छाड़ करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 31 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 06 बजे वह घर में अकेली थी, उसके बच्चे घर में सो रहे थे, उसका पति टहलने के लिए गांव के रोड़ तरफ गया था.
जब वह अपने दुकान में झाडू लगा रही थी. उसी समय आरोपी प्रफुल्ल नायक और निर्मल प्रधान दुकान के अंदर घुसे और पीड़िता से पूछे तुम्हारा पति कहां गया है, उसने बताया कि उसका पति टहलने के लिए गांव के रोड तरफ गया है.
इतने में प्रफुल्ल नायक और निर्मल प्रधान ने गालियाँ देते हुए कहा तेरे पति को बोल देना वह हमारे विरोधी लोगों का साथ दे रहा है. तब पीड़िता बोली कि उनको गाली क्यों दे रहे हो. तब प्रफुल्ल नायक पीड़िता के हाथ को पकड़कर जोर से खिचने लगा, पीड़िता हाथ छुड़ाकर बगल के कमरे में चली गई. प्रफुल्ल नायक और निर्मल प्रधान कमरे में घुस गये और बुरी नियत से पीड़िता का हाथ बांह पकड़कर प्रफुल्ल नायक साड़ी ब्लाउज को खिचने लगा.
पीड़िता छुड़ाने का प्रयास करने लगी तो उसका ब्लाउज फट गया. पीड़िता के जोर-जोर से चिल्लाने पर गांव के लोग आये तो दोनों आरोपी घर से बाहर निकलकर भाग गये. परिवार वालों से सलाह लेकर पीड़िता ने 2 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने आरोपी प्रफुल्ल नायक और निर्मल प्रधान के खिलाफ 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 74-BNS के तहत अपराध कायम किया है.