news-details

बसना : ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, ट्रक चालक फरार

सावन महीने के अंतिम सोमवार में आज बसना नगर में पदमपुर मार्ग स्थित मिलन वस्त्र भण्डार के सामने एक मोटरसायकल सावर की ट्रक की ठोकर से मौत हो गई. बताया गया कि युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी, जिसके बाद उसे बसना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

वहीँ घटना के बाद ट्रक हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया, इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृत युवक समीप के गाँव का बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 22 से 25 वर्ष रही होगी, बताया जा रहा है युवक की हाल ही में नौकरी लगी थी. जो सिरको में कार्यरत था. युवक  ब्लैक कलर की बाइक में सवार था.

आपको बता दें कि आज सावन के अंतिम सोमवार होने के साथ राखी का त्यौहार भी समीप है, जिसके चलते नगर में आवाजाही बढ़ गई है. मार्ग संकीर्ण होने के बावजूद दुकानदार सड़कों तक अपनी दूकान लगा रहे हैं, साथ ही सड़क में वाहनों को भी खड़ा किया जा रहा है, इसके साथ भारी वाहन भी इस मार्ग से गुजर रहे हैं. बावजूद इसके आज सड़क में सुरक्षा को लेकर किसी तरह को कोई व्यवस्था नहीं देखि गई.

घटना के बाद आम जनमानस में आक्रोश है, पूर्व में नगर पंचायत बसना को इस सम्बन्ध में मुख्य मार्ग में रखे हुए सामग्रियों को हटाने के सम्बन्ध में पार्षद मनोज गहरेवाल ने आवेदन दिया था, जिसपर आज उन्होंने जिम्मेदारों पर सवाल खड़े किये हैं.



अन्य सम्बंधित खबरें