
बसना : रोड़ किनारे खड़ी टैंकर से बाइक की भिडंत, चालक की मौत
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जमनीडीह के पास रोड़ किनारे खड़ी टैंकर से मोटर सायकल की भिडंत हो गई, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई. मर्ग जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.पुलिस ने बताया कि घटना 7 मार्च की है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, हरिकृष्ण कन्दोई 07 मार्च 2025 को लगभग 7:30 बजे के आसपास अपने मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्र. CG 06 GP 4482 से अपने सतनामी समाज के बैठक में सम्मिलित होकर सलखण्ड से वापस आ रहा था.
इसी दौरान जमनीडीह के रोड़ किनारे में खड़ी टैंकर से उसकी मोटरसायकल टकरा गई. जिससे उसकी मौत हो गई एवं पीछे बैठे व्यक्ति को भी काफी चोट लगी. उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. ईलाज के दौरान हरिकृष्ण कन्दोई की मौत हो गई.
संपूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्र. CG 06 GP 4482 के चालक हरिकृष्ण कन्दोई के विरुद्ध धारा 106 (1) बीएनएस एवं धारा 184 एमव्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.