news-details

ICICI Bank ने बदली ATM और कैश ट्रांजैक्शन की फीस – ग्राहकों पर बढ़ा बोझ

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ATM से कैश निकालने और जमा करने के नियमों में बदलाव किया है। अब इन सेवाओं पर पहले से ज्यादा चार्ज लगेंगे। ये नई फीस 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी।

क्या बदला है?

ATM से कैश निकालना:

हर महीने कुछ फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे, लेकिन इसके बाद हर अतिरिक्त निकासी पर ज्यादा चार्ज देना होगा।

कैश डिपॉजिट (जमा):

बैंक ब्रांच या ATM में कैश जमा करने पर भी लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त फीस लगेगी।

गैर-ICICI ATM:

दूसरे बैंक के ATM इस्तेमाल करने पर भी चार्ज पहले से ज्यादा हो जाएंगे।

क्यों किया बदलाव?

बैंक का कहना है कि ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ने और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किया गया है।

ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

डिजिटल पेमेंट, UPI और नेट बैंकिंग का ज्यादा इस्तेमाल करें।

हर महीने की फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के अंदर कैश निकालने और जमा करने की कोशिश करें।

अगर आपको बार-बार कैश की जरूरत पड़ती है, तो बड़ी रकम एक बार में निकालें ताकि चार्ज से बच सकें।


अन्य सम्बंधित खबरें