
महासमुंद : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम कॉलेज स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्य संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. डॉ. अनसूया अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, स्टाफ सदस्य तथा नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए तथा भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के महत्व को रेखांकित किया गया।
पूरे कार्यक्रम का वातावरण राष्ट्रभक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक रवि देवांगन, कॉमर्स संकाय के सहायक प्राध्यापक तरुण कुमार बांधे, अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, मुकेश सिन्हा कंप्यूटर एप्लीकेशन, माधुरी दीवान वाणिज्य, आलोक त्रिलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, संजय कुमार अंग्रेजी, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।